गुटखा और ई-सिगरेट के बाद राजस्थान में अब पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर बैन
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Rajasthan Ashok Gehlot Govt) ने महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर पान मसाला (Pan Masala) और फ्लेवर्ड सुपारी (Flavoured / Scented Supari) पर बैन लगा दिया है.
- NEWS18 RAJASTHAN
- LAST UPDATED:OCTOBER 2, 2019, 5:04 PM IST
जन घोषणा पत्र और बजट घोषण में किया था जिक्र
विज्ञापन
राज्य सरकार की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय का प्रतिषेध और निर्वधन) विनियम, 2011 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है. राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र के बिंदु 24 के 19.4 पर 'युवाओं में नशे की लत रोकने हेतु कारगर कदम उठाना' और बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के बिंदु संख्या 100 'युवाओं में पान-मसाला गुटखा खाने की लत से स्वास्थ्य को हानि होती है. घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रिक कर, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए पूरी तरह रोक लगाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी' का जिक्र किया गया है.
ऐसे सभी उत्पादों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इन पदार्थों की पुष्टि स्टेट सेंट्रल पब्लिक हेल्थ लैबारेट्री, राजस्थान द्वारा कराई जाएगी. शर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रित कर, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए इन पर पूरी तरह से रोक लगाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. बता दें कि हाल ही राजस्थान सरकार ने ई-सिगरेट और हुक्का बारों पर भी प्रतिबंध लगाया था.
ये भी पढ़ें-
RCA चुनाव में रामेश्वर डूडी ने दी वैभव गहलोत को चुनौती, कहा- हम पीछे नहीं हटेंगे
विज्ञापन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 2, 2019, 4:21 PM IST
सम्बंधित खबरें
केंद्र के एनडीएमसी में नियुक्ति करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
- NEWS18HINDI
- LAST UPDATED:JULY 29, 2019, 11:36 PM IST
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिनियम, 1994 के तहत यह जरूरी है कि केंद्र सरकार उक्त नियुक्ति करने से पहले मुख्यमंत्री से परामर्श करें. न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने अंतरिम स्थगन लगा दिया और एनडीएमसी और केंद्र को 13 अगस्त तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और परिषद के अन्य सदस्यों की नियुक्ति नहीं करने का निर्देश दिया.
विज्ञापन
उच्च न्यायालय आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिन्होंने अदालत से केंद्र को मुख्यमंत्री की टिप्पणी मिले बगैर परिषद में किसी भी व्यक्ति को नामित या नियुक्त करने से रोकने का अनुरोध किया है.
ये भी पढे़ं -
विज्ञापन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Delhi से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: July 29, 2019, 11:03 PM IST
सम्बंधित खबरें
बड़े काम की है LIC की माइक्रो बचत बीमा, रोजाना 28 रुपये खर्च कर मिलेंगे 6 बड़े फायदे
- NEWS18HINDI
- LAST UPDATED:OCTOBER 3, 2019, 5:31 AM IST
(1) लोन की मिलेगी सुविधा- माइक्रो बचत नाम के इस रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह के फीचर्स हैं. इस इंश्योरेंस प्लान में 50 हजार रुपये से 2 लाख तक का बीमा मिलेगा. ये नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है. इस प्लान के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा. अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी.
विज्ञापन
(2) कौन ले सकता है प्लान?- यह बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों को मिलेगा. इसके तहत किसी तरह की मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी. अगर कोई 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरता है तो उसके बाद प्रीमियम नहीं भर पाता है तो उसे 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी. अगर ये प्रीमियम पॉलिसी होल्डर 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा. इस प्लान की संख्या 851 है.
(3) कितने साल का होगा पॉलिसी टर्म?- माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा. इस प्लान में सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं. इसमें आपको एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी. हालांकि इसके लिए आपको अलग से प्रीमियम देना होगा.
(4) रोजाना 28 रुपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस- इसके तहत 18 साल की उम्र वाला कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार 51.5 रुपये प्रीमियम देना होगा. वहीं 25 साल वाले को इसी अवधि के लिए 51.60 रुपये और 35 साल वाले को 52.20 रुपये प्रीमियम प्रति हजार रुपये देना होगा. 10 साल के प्लान में प्रीमियम 85.45 से 91.9 रुपये प्रति हजार रुपए होगा. प्रीमियम में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी. अगर खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर कर सकते हैं. अगर कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपये के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 5116 रुपये आएगा. चालू पॉलिसी में 70 फीसदी तक रकम का लोन मिलेगा. वहीं चुकता पॉलिसी में 60 फीसदी तक रकम के लिए लोन की पात्रता होगी.
ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक नहीं लगाएगी सरकार, जानें वजह
विज्ञापन
(6) प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80C के तहत मिलेगी छूट- इस दौरान लोन पर 10.42 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. प्रीमियम के भुगतान के लिए 1 महीने तक ती छूट रहेगी. इस पॉलिसी के लिए मैच्युरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल रहेगी. ये एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है इसलिए आपको प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80 सी के तहत इनकम टैक्स की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा! सिर्फ SMS से भरें GST रिटर्न
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पैसा बनाओ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 3, 2019, 5:30 AM IST
सम्बंधित खबरें
SBI समेत देश के ये सरकारी बैंक आपके पड़ोस में आकर दे रहे हैं सस्ते में लोन, यहां करें अप्लाई
- NEWS18HINDI
- LAST UPDATED:OCTOBER 3, 2019, 5:20 AM IST
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने त्योहारी सीजन में खपत बढ़ने के साथ दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के उद्देश्य से सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को लोन मेला लगाने के लिए कहा था. वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार देश के 400 जिलों में कैम्प लगवाएगी. बैंक इन जिलों में कैम्प लगाकर लोन उपलब्ध करवाएगी.
विज्ञापन
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ट्वीट कर बताया कि लोन मेला में ग्राहकों को कार लोन, पर्सनल लोन, एग्रीकल्चर लोन, टू-व्हीलर लोन, एमएसएमई लोन और होम लोन उपलब्ध करवाएगी. अगर आप इस त्योहार पर कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने लॉन्च किया गाय के गोबर से बना साबुन, यहां से खरीद सकते हैं आप
बिहार में 13 और यूपी में 34 शहरों में लगेंगे लोन मेला
विज्ञापन
वहीं उत्तर प्रदेश के जिन 34 जिलों में लोन मेला का आयोजन होगा, उनमें वाराणसी, मेरठ, मथुरा, लखनऊ, झांसी, हाथरस, नोएडा, प्रायगराज, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हापुर आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: PPF, सुकन्या, NSC में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने ब्याज दरों पर लिया ये फैसला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
auto and personal loanbusiness loanbusiness news in hindilargest lender SBIsbiSBI Banktaking a home loan
First published: October 3, 2019, 5:20 AM IST
सम्बंधित खबरें
दुनियाभर में मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, तिरंगे के रंग में रंगा दुबई का बुर्ज खलीफा
- NEWS18HINDI
- LAST UPDATED:OCTOBER 3, 2019, 5:42 AM IST
दुनियाभर में भारतीय मिशन ने गांधी की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जहां नेताओं और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विज्ञापन
Dubai's Burj Khalifa lit up with Mahatma Gandhi's image on the occasion of his birth anniversary. (Video Courtesy: Consulate General of India, Dubai) #GandhiAt150 #GandhiJayanti pic.twitter.com/tOu9yKr4Ff
— ANI (@ANI) October 2, 2019
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी ने सफलतापूर्वक अहिंसक आंदोलनों का नेतृत्व किया जिसने इतिहास बदल दिया. गुतारेस ने ट्वीट किया, 'उनके जन्म के 150 साल बाद भी गांधी का दर्शन संयुक्त राष्ट्र में हमारे कार्यों के मूल में हैं. उनका साहस और दृढ़ विश्वास हमें बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस और हर दिन प्रेरित करता रहे.'
महात्मा गांधी की याद में 2007 से इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
विज्ञापन
यह भी पढ़ें:
तिरंगे के रंग में रंगी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा, मना रही गणतंत्र दिवस का जश्न
बुर्ज खलीफा में इस भारतीय ने खरीद डाले 22 अपार्टमेंट्स, कभी रिश्तेदार ने उड़ाया था मजाक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
जवाब देंहटाएंNice Post, You really give informative information. Thanks for sharing this great article.
upsc syllabus
upsc mains syllabus
upsc prelims syllabus
indian forest service