खोजें

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019


गुटखा और ई-सिगरेट के बाद राजस्थान में अब पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर बैन

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Rajasthan Ashok Gehlot Govt) ने महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर पान मसाला (Pan Masala) और फ्लेवर्ड सुपारी (Flavoured / Scented Supari) पर बैन लगा दिया है.

गुटखा और ई-सिगरेट के बाद राजस्थान में अब पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर बैन
    जयपुर. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर बुधवार को प्रदेश में मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला (Pan Masala) और फ्लेवर्ड सुपारी (Flavoured/Scented Supari) पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिया है. राज्य सरकार (State Government) की ओर से जारी आदेश के अनुसार ऐसे पान मसाले या सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद अब महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान देश का तीसरा राज्य बन गया है जहां इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है. इससे पहले राजस्थान में तंबाकू मिश्रित गुटखा (Gutka) और ई-सिगरेट (E-Cigarette) को प्रतिबंधित किया जा चुका है.



    जन घोषणा पत्र और बजट घोषण में किया था जिक्र
    विज्ञापन

    राज्य सरकार की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय का प्रतिषेध और निर्वधन) विनियम, 2011 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है. राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र के बिंदु 24 के 19.4 पर 'युवाओं में नशे की लत रोकने हेतु कारगर कदम उठाना' और बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के बिंदु संख्या 100 'युवाओं में पान-मसाला गुटखा खाने की लत से स्वास्थ्य को हानि होती है. घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रिक कर, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए पूरी तरह रोक लगाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी' का जिक्र किया गया है.

    ऐसे सभी उत्पादों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध


    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इन पदार्थों की पुष्टि स्टेट सेंट्रल पब्लिक हेल्थ लैबारेट्री, राजस्थान द्वारा कराई जाएगी. शर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रित कर, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए इन पर पूरी तरह से रोक लगाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. बता दें कि हाल ही राजस्थान सरकार ने ई-सिगरेट और हुक्का बारों पर भी प्रतिबंध लगाया था.

    ये भी पढ़ें- 
    RCA चुनाव में रामेश्वर डूडी ने दी वैभव गहलोत को चुनौती, कहा- हम पीछे नहीं हटेंगे
    विज्ञापन
    News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
    First published: October 2, 2019, 4:21 PM IST
    अगली ख़बर

    केंद्र के एनडीएमसी में नियुक्ति करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक


    केंद्र के एनडीएमसी में नियुक्ति करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
      दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से परामर्श किए बिना नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) में नियुक्तियां किये जाने के आरोप से जुड़ी एक याचिका पर अहम आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के परिषद में लोगों की भर्ती करने पर रोक लगा दी है.

      नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिनियम, 1994 के तहत यह जरूरी है कि केंद्र सरकार उक्त नियुक्ति करने से पहले मुख्यमंत्री से परामर्श करें. न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने अंतरिम स्थगन लगा दिया और एनडीएमसी और केंद्र को 13 अगस्त तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और परिषद के अन्य सदस्यों की नियुक्ति नहीं करने का निर्देश दिया.
      विज्ञापन


      उच्च न्यायालय ने हाल ही में अपने आदेश में कहा है, स्पष्ट किया जाता है कि सुनवाई की अगली तारीख तक इस अधिनियम की धारा 4(1)(a), 4(1)(d) और 4(4) के तहत कोई नियुक्त नहीं की जाए. मामले की अगली और अंतिम सुनवाई 13 अगस्त को होगी.

      उच्च न्यायालय आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिन्होंने अदालत से केंद्र को मुख्यमंत्री की टिप्पणी मिले बगैर परिषद में किसी भी व्यक्ति को नामित या नियुक्त करने से रोकने का अनुरोध किया है.

      ये भी पढे़ं - 

      विज्ञापन
      News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Delhi से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
      First published: July 29, 2019, 11:03 PM IST
      पूरी खबर पढ़ें
      अगली ख़बर

      बड़े काम की है LIC की माइक्रो बचत बीमा, रोजाना 28 रुपये खर्च कर मिलेंगे 6 बड़े फायदे


      बड़े काम की है LIC की माइक्रो बचत बीमा, रोजाना 28 रुपये खर्च कर मिलेंगे 6 बड़े फायदे
      • NEWS18HINDI
      • LAST UPDATED:OCTOBER 3, 2019, 5:31 AM IST
        नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की माइक्रो बचत बीमा योजना (Micro Bachat Insurance Policy) बड़े काम की है. जिन लोगों की कम कमाई है, उनके लिए LIC की माइक्रो इंश्योरेंस प्लान (Micro Insurance Plan) काफी फायदेमंद है. यह प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बीनेशन है. यह प्लान आकस्मिक मौत होने पर परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा. साथ ही पॉलिसी के मैच्चोयर होने पर एकमुश्त राशि प्रदान करेगा. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

        (1) लोन की मिलेगी सुविधा- माइक्रो बचत नाम के इस रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह के फीचर्स हैं. इस इंश्योरेंस प्लान में 50 हजार रुपये से 2 लाख तक का बीमा मिलेगा. ये नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है. इस प्लान के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा. अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी.
        विज्ञापन




        (2) कौन ले सकता है प्लान?- यह बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों को मिलेगा. इसके तहत किसी तरह की मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी. अगर कोई 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरता है तो उसके बाद प्रीमियम नहीं भर पाता है तो उसे 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी. अगर ये प्रीमियम पॉलिसी होल्डर 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा. इस प्लान की संख्या 851 है.

        (3) कितने साल का होगा पॉलिसी टर्म?- माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा. इस प्लान में सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं. इसमें आपको एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी. हालांकि इसके लिए आपको अलग से प्रीमियम देना होगा.

        (4) रोजाना 28 रुपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस- इसके तहत 18 साल की उम्र वाला कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार 51.5 रुपये प्रीमियम देना होगा. वहीं 25 साल वाले को इसी अवधि के लिए 51.60 रुपये और 35 साल वाले को 52.20 रुपये प्रीमियम प्रति हजार रुपये देना होगा. 10 साल के प्लान में प्रीमियम 85.45 से 91.9 रुपये प्रति हजार रुपए होगा. प्रीमियम में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी. अगर खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर कर सकते हैं. अगर कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपये के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 5116 रुपये आएगा. चालू पॉलिसी में 70 फीसदी तक रकम का लोन मिलेगा. वहीं चुकता पॉलिसी में 60 फीसदी तक रकम के लिए लोन की पात्रता होगी.

        ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक नहीं लगाएगी सरकार, जानें वजह
        विज्ञापन
        (5) ये है गणित- अगर किसी व्यक्ति ने 35 साल की उम्र अगले 15 सालों के लिए इस पॉलिसी को लिया है तो उसे सालाना 52.20 रुपये (1 हजार रुपए बीमित राशि पर) प्रीमियम जमा करना होगा. इसी तरह यदि कोई 2 लाख रुपये की बीमित राशि लेता है तो उसे सालाना 52.20 x 100 x 2 यानी 10,300 जमा करना होंगे. यानी रोजाना 28 रुपये और महीने में 840 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा.

        (6) प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80C के तहत मिलेगी छूट- इस दौरान लोन पर 10.42 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. प्रीमियम के भुगतान के लिए 1 महीने तक ती छूट रहेगी. इस पॉलिसी के लिए मैच्युरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल रहेगी. ये एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है इसलिए आपको प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80 सी के तहत इनकम टैक्स की छूट मिलेगी.

        ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा! सिर्फ SMS से भरें GST रिटर्न
        News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पैसा बनाओ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
        First published: October 3, 2019, 5:30 AM IST
        पूरी खबर पढ़ें
        अगली ख़बर

        SBI समेत देश के ये सरकारी बैंक आपके पड़ोस में आकर दे रहे हैं सस्ते में लोन, यहां करें अप्लाई


        SBI समेत देश के ये सरकारी बैंक आपके पड़ोस में आकर दे रहे हैं सस्ते में लोन, यहां करें अप्लाई
        • NEWS18HINDI
        • LAST UPDATED:OCTOBER 3, 2019, 5:20 AM IST
          नई दिल्ली. अगर आप त्योहारों पर घर और कार खरीदने की प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं. दरअसल, देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत 18 सरकारी बैंक त्योहारों पर ग्राहकों के लिए लोन मेला (Loan Mela) का आयोजन कर रहे हैं. यह लोन मेला 3 अक्टूबर से शुरू होगा और 7 अक्टूबर को खत्म होगा. पहले फेज में देश के 250 जिलों में लोन मेला लगाए जाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...

          बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने त्योहारी सीजन में खपत बढ़ने के साथ दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के उद्देश्य से सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को लोन मेला लगाने के लिए कहा था. वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार देश के 400 जिलों में कैम्प लगवाएगी. बैंक इन जिलों में कैम्प लगाकर लोन उपलब्ध करवाएगी.
          विज्ञापन


          लोन मेला में मिलेगी ये सुविधा
          देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ट्वीट कर बताया कि लोन मेला में ग्राहकों को कार लोन, पर्सनल लोन, एग्रीकल्चर लोन, टू-व्हीलर लोन, एमएसएमई लोन और होम लोन उपलब्ध करवाएगी. अगर आप इस त्योहार पर कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है.

          ये भी पढ़ें: सरकार ने लॉन्च किया गाय के गोबर से बना साबुन, यहां से खरीद सकते हैं आप



          बिहार में 13 और यूपी में 34 शहरों में लगेंगे लोन मेला
          विज्ञापन
          सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs), हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFCs) और माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFIs) भी इस लोन मेला में भाग लेंगे. यह लोन मेला बिहार में 13 जिलों में लगेंगे. इनमें बेगूसराय, दरभंगा, गया, कटिहार, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, शेखपुरा और सुपौल शामिल हैं.

          वहीं उत्तर प्रदेश के जिन 34 जिलों में लोन मेला का आयोजन होगा, उनमें वाराणसी, मेरठ, मथुरा, लखनऊ, झांसी, हाथरस, नोएडा, प्रायगराज, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हापुर आदि शामिल हैं.

          ये भी पढ़ें: PPF, सुकन्या, NSC में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने ब्याज दरों पर लिया ये फैसला
          News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
          First published: October 3, 2019, 5:20 AM IST
          पूरी खबर पढ़ें
          अगली ख़बर

          दुनियाभर में मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, तिरंगे के रंग में रंगा दुबई का बुर्ज खलीफा


          दुनियाभर में मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, तिरंगे के रंग में रंगा दुबई का बुर्ज खलीफा
          • NEWS18HINDI
          • LAST UPDATED:OCTOBER 3, 2019, 5:42 AM IST
            दुबई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के मौके पर फ्रांस (France) और श्रीलंका (Sri Lanka) समेत कई देशों में उनके जीवन और विरासत को याद किया गया. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और स्मारक डाक टिकट जारी किये गए. वहीं, बुधवार रात दुबई (Dubai) की गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) भारतीय झंडे के रंगों में जगमगाती हुई नजर आई.

            दुनियाभर में भारतीय मिशन ने गांधी की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जहां नेताओं और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
            विज्ञापन



            संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी ने सफलतापूर्वक अहिंसक आंदोलनों का नेतृत्व किया जिसने इतिहास बदल दिया.  गुतारेस ने ट्वीट किया, 'उनके जन्म के 150 साल बाद भी गांधी का दर्शन संयुक्त राष्ट्र में हमारे कार्यों के मूल में हैं. उनका साहस और दृढ़ विश्वास हमें बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस और हर दिन प्रेरित करता रहे.'

            महात्मा गांधी की याद में 2007 से इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
            विज्ञापन
            (भाषा इनपुट के साथ)

            यह भी पढ़ें:

            तिरंगे के रंग में रंगी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा, मना रही गणतंत्र दिवस का जश्न

            बुर्ज खलीफा में इस भारतीय ने खरीद डाले 22 अपार्टमेंट्स, कभी रिश्तेदार ने उड़ाया था मजाक
            News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
            First published: October 3, 2019, 5:18 AM IST
            पूरी खबर पढ़ें

            1 टिप्पणी: