खोजें

रविवार, 24 सितंबर 2017

Good thought

जीवन की सोच को
बदलने वाले संदीप
माहेश्वरी के 100 अनमोल
विचार
Sandeep Maheshwari
Motivational Life Changing
Speech Quotes & Thoughts in
Hindi
1 – जीवन में पैसे का उतना ही
महत्व है जितना की आपके कार में पेट्रोल, ना
इसकी मात्रा कम हो और न ही
ज्यादा
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
2 – यदि कोई भी चीज आपके पास
जरूरत से ज्यादा है तो आप इसे उन लोगो में साझा करिए
जिन्हें इनकी सबसे अधिक आवश्कता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
3 – जैसा आप सोचोगे वैसा ही बनोगे, सो इसलिए
सोच हमेसा बड़ी रखो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
4 – कोई भी सफलता अनुभव से आता है और
अनुभव अपने गलतियों यानी Bad Experience
से आता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
5 – अपने आप को खुद को नजरो में उठाईये, जो इन्सान
अगर खुद की नजरो में उठ गया वो फिर दुनिया
की नजरो में अपने आप उठ सकता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
6 – एक बात आप हमेसा याद रखना आप अपने
Problem से कई गुना बड़े हो, अपने प्रॉब्लम का डटकर
सामना करना सीखे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
7 – जो भी मन में आए उसे खुलकर पूरे मन
से करो क्यूकी एक बार वक्त गुजर गया तो वो
वक्त फिर दोबारा नही आने वाला है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
8 – एक बात हमेसा याद रखना जो भी होता है
वो हमेसा अच्छे के लिए ही होता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
9 – जिस व्यक्ति का Desire जितना अधिक बड़ा होंगा
उसकी Success भी
उतनी ही अधिक बड़ी
होंगी
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
10 – कभी खुद को कम मत समझो, आप
जितना सोचते हैं उससे कही ज्यादा आप कर
सकते है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
11 – यदि आप उस व्यक्ति की खोज कर रहे
हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदल देगा, तो
आप आईने के खुद को देख ले
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
12 – जो लोग अपना दिमाग बदल नहीं सकते वे
कुछ भी बदल नहीं सकते हैं
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
13 – जिस व्यक्ति ने अपनी आदत को बदल
दिया है वह निश्चित ही उसका आने वाला कल
बदल जाएगा और वह व्यक्ति जो कल के साथ
अपनी आदत नहीं बदलेगा तो उस
व्यक्ति के साथ वही होगा जो हमेसा से होता आ
रहा है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
14 – अच्छा कहो, अच्छा सुनो, अच्छे बनो और अच्छे
दिखो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
15 – आप जिस काम में आप अपना 100% में डालते हैं तो
निश्चित ही आप उस काम में सफल
भी होंगे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
16 – जिन्दगी मी दौड़ में हमे न
भागना है न रुकना है बस लगातार चलते रहना है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
17 – अरे आप जैसा सोचोगे वैसा ही तो बनोगे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
18 – चाहे तालिया मिले या फिर गालिया, इससे क्या फर्क
पड़ता है फिर चाहे Success मिले या फिर Failure क्या
फर्क पड़ता है क्या फर्क पड़ता है. बस आप अपना काम
करते जाईये क्यूकी कोई भी काम छोटा
या बड़ा नही होता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
19 – अरे भाई मिलेगा, इतना मिलेगा जितना की
आप सपने में भी सोच नही
सकते है, पहले पाने के लिए खिलाडी तो बनो,
अपने फील्ड के पक्के खिलाडी.
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
20 – अगर आपके अंदर लड़ने की क्षमता है
तो निश्चित ही आप जीत जाओगे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
संदीप माहेश्वरी
के बेस्ट इंस्पायरिंग Thoughts
Sandeep Maheshwari Best
Inspiring Thoughts
21 – पहले आपको खुद से किये कमिटमेंट को पूरे करने है
जब तक आप खुद से किये हुए कमिटमेंट पूरे
नही कर पाते हो तो दुसरो को दिए हुए कमिटमेंट
क्या पूरे करेगे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
22 – गलतिया ही इस बात का सबूत है
की आप प्रयास तो कर रहे हो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
23 – आप को Powerful बनना है इसलिए
नही की आप किसी को
दबा सको बल्कि इसलिए पावरफुल बनना है की
आप को कोई दबा नही सके
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
24 – आज जो कुछ भी हु अपनी
असफलताओ की वजह से हु
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
25 – जब आपको ऐसी चीज
की खोज करनी है जो आज तक
किसी ने नही किया है जब यह
Desire आपमें पनप जाये तो फिर आपको कुछ
नही करना पड़ेगा वो आपका Desire
ही आपको इस काम में लगा देगा
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
26 – Desire चुनना है तो बड़े से बड़ा चुनो, बड़े से
भी बड़ा !! दुनिया का सबसे बड़ा…..
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
27 – इस दुनिया में दर्द को सिर्फ सहना पड़ता है और
दुखो को सहना नही पड़ता है बल्कि दुखो को
सिर्फ समझना पड़ता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
28 – केवल इच्छा से कुछ भी परिवर्तन
नही होता है निर्णय करने से कुछ परिवर्तन हो
सकता है लेकिन आपका एक अटल निश्चय सबकुछ बदल
सकता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
29 – बिना सोचे कार्य करना और बिना कार्य किये केवल
सोचना हमे 100% असफलता ही
देती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
30 – ज्ञान को बढ़ाते रहे लेकिन अपने कभी
भी अहंकार को मत बढ़ाये, यदि आप ऐसा करते
है तो निश्चित ही आपके सीखने
की उम्र यही खत्म हो
जाती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
31 – कभी भी आपके
पीठ के पीछे आपकी
बात हो रही है तो आप घबराईये मत,
क्यूकी बात सिर्फ उन्ही
की होती है जिनमे कोई बात
होती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
32 – यदि कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे
दिल से करना चाहते है उसे कर सकते है तो
वही आपका Success है और उसे
नही कर पाए तो मरते दम तक वह आपका
Failure है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
33 – जिसमे जीतने की कोई चाह
नही होती है और न
ही हारने का गम, फिर उसे कोई भी
नही हरा सकता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
34 – आपके इच्छाशक्ति के आगे दुनिया की
कोई भी शक्ति टिक नही
सकती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
35 – हर इन्सान के अंदर कोई न कोई शक्ति जरुर
होती है जो की पूरी
दुनिया में किसी के पास नही
होती है हमे बस उस शक्ति को जानना है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
36 – गिर गये तो क्या हुआ, गिरता भी
वही है जो चलता है बस आपको इतना करना है
उठकर फिर से चलना है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
37 – सबसे बड़ा रोग क्या कहेगे लोग? जो लोग
अपनी सोच नही बदल सकते है वे
लोग कुछ भी नही बदल सकते है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
38 – जिस नजरो से आप इस दुनिया को देखना चाहेगे ये
दुनिया आपको वैसी ही
दिखेगी
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
39 – Success हमेसा अकेले में गले लगाती
है लेकिन आपकी Failure हमेसा आपको
सबके सामने ही तमाचा मारती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
40 – हर काम आसान है बस आपको अपने अंदर
की आवाज सुनना है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
41 – ये आपकी जिन्दगी एक के
बाद एक बाल के रूप में अवसर देती है यदि एक
बाल यानी अवसर छुट भी जाए तो
हमारा ध्यान आने वाले दुसरे अवसर यानि दुसरे बाल पर
होनी चाहिए
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
42 – जब ये दुनिया के लोग आपको कहने लगे
की आप पागल हो गये है तो आप समझ जाईये
की आप अपने बनाये सही रास्ते पर
चल रहे है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
43 – Fail होने के बाद भी अगर मेरे अंदर
इतनी हिम्मत है की मै आगे बढ़ता
रहूगा और मै हार भी नही मान रहा
हु तो इतनी बुरी स्थिति में
भी अगर मै जब उपर उठुगा तो निश्चित
ही मै उपर उठ सकता हु
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
44 – हर रोज अपने आप से यह सवाल जरुर करो
की मै अभी क्या सीख
रहा हु और इस तरह हर वक्त आप कुछ न कुछ
सीखने की आदत बना लो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
45 – जिस वक्त आप उस चीज
की तरफ देखते है जो आपके पास
नही होती है तो उस वक्त
आपकी किस्मत आपको बुरी
लगती है और जिस वक्त उस चीज
की तरफ देखते हो जो आपके पास
होती है वही आपकी
सबसे अच्छी किस्मत होती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
46 – अगर मेरे जैसा न बोलने वाला दब्बू लड़का अगर स्टेज
पर आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी
व्यक्ति कुछ भी कर सकता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
47 – मै इस वजह से सफल नही हु
की कुछ लोगो को लगता है की मै
सफल हु बल्कि मै इस वजह से से सफल हु
की क्योकि मुझे लगता है की मै
सफल हु
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
48 – जब पूरी दुनिया को लग रहा था
की आप हार मान जाओगे और Fail हो जाओगे,
और पूरी दुनिया को लग रहा था की
आप किसी काम के नही हो तो
यही वो मौका है की आप कुछ ऐसा
कर जाओ की पूरी की
पूरी दुनिया के लिए एक Inspiration बन जाओ
उसी को Success बोलते है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
49 – जिस चीज में आपका Interest है
वही करो यदि आपको पता ही है
की आप रेस में हारने वाले है तो भला उस रेस
में भाग ही क्यू लेते है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
50 – Business और चेस में ज्यादा फर्क
नही है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
51 – इस दुनिया में मैजिक नाम का कोई चीज
नही है, है तो सिर्फ खेल है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
52 – अगर आपके अंदर धैर्य है तो निश्चित
ही आप जिन्दगी के कठिन से कठिन
हर फैसला का सही निर्णय कर सकते है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
53 – ये दुनिया भी बदल सकती है
क्यूकी यह भी आसान है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
54 – यदि जिन्दगी में कुछ करना है तो सच
बोल दो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
55 – जितना आप अपने इस प्रकृति से जुड़ते जाओगे
आपको उतना ही सुखद अहसास होगा
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
56 – आपके जिन्दगी के दो ही
Choice है एक मुझे जिन्दगी को काटना है तो
दूसरा मुझे इस जिन्दगी को जीना है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
57 – जिसको सवाल करने की आदत है वह
चाहे किसी भी फील्ड में
चला जाए वह कामयाब जरुर हो जायेगा
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
58 – रिस्क नाम की चीज कोई
भी चीज इस दुनिया में है
ही नही फिर क्यू घबराना
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
59 – अगर आपको Boring करने वाले जगहों पर Mind
टिका सकते है तो Interesting वाले जगह पर माइंड टिकाना
तो बस खेल है भाई
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
60 – अरे जो सोये हो या डरे हो, बैठे हो उठो और खड़े हो
जाओ और जो करना है करो, कोई भी काम छोटा या
बड़ा नही होता है ऑटो चलाना पड़ रहा
टैक्सी चलाना पड़ रहा है तो इसमें बुराई
ही क्या है आखिर खाली क्यू बैठना
है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
61 – इस दुनिया की सबसे बड़ी
पॉवर है Desire की Power..
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
62 – हमेसा Learning पर Focus करो Earning पर
नही, Earning तो हमेसा फ्यूचर है और
Learning हमेसा Present Moment पर
होती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
63 – जिन्दगी का यही फंडा है
हमेसा सीखते रहना है जो सीख रहा
है वो जिन्दा है और जिसने सीखना बंद कर दिया
है वो एक जिन्दा लाश है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
64 – कोई भी इन्सान अपने जीवन
में कुछ करना चाहता है या कुछ भी बनना चाहता
है तो उसको जाकर हमे नही बोलना है
की भाई तुम ये नही कर सकते हो
क्यूकी किसी की हिम्मत
तोडना भी पाप है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
65 – किसी एक Event में Fail होने से
लाइफ में Fail नही होते है एक Event का
End लाइफ का End नही होता है
देखिए वॉट द डक का दूसरा सीज़न. VIU पर
फ्री में
देखिए स्पॉटलाइट का अनकट वरशन. VIU पर फ्र
में
100% आयुर्वेदिक. ISO&GMP मेन्युफैक्चरिंग सर्टिफाइ
3000 खुश ग्राहक
देखिए स्पॉटलाइट का अनकट वरशन. VIU पर फ्र
में
ads by adg संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
66 – एक स्टूडेंट्स के लिए डॉक्टर एपीजे
अब्दुल कलाम से बढ़कर इस पूरी दुनिया में कोई
भी Inspiration नही है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
पढ़े -एपीजे अब्दुल कलाम के
प्रेरित करने वाले कुछ महान विचार
67 – तुम भी यही सोचते होंगे न
तुम्हारे घर वाले, दोस्त, रिश्तेदार, और लोग क्या सोचेगे तो
भाई तुम सोचते ही रहना, इससे कुछ
नही होने वाला है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
68 – अपने इस जीवन में सबसे
सीखो लेकिन फालो खुद को करो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
69 – जो कुछ भी करना है एक जूनून के साथ
करना है वरना उसे करना ही मत
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
70 – जिसकी Awareness जितनी
अधिक होगी उसकी Possibilities
भी उतनी अधिक होगी
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
71 – मेरे जीवन का मिशन क्या है – India
के अंदर और पूरे संसार के अंदर Unlimited Leaders
खड़ा करना है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
72 – जब भी कोई आपसे यह कहे
की आप यह कर नही सकते है तो
इसका सीधा सा मतलब है वह खुद
नही कर सकता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
73 – मै भले ही इस दुनिया से चला जाऊ लेकिन
मेरे जाने के बाद मेरे जैसे लाखो लोग आ भी
जायेगे, सामने कोई और पागल होगा जो यह सब कर रहा
होगा और निश्चित ही ये दुनिया भी
बदलेंगी क्यूकी यह भी
होना आसान है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
74 – कभी भी खाली
मत बैठो और उस वक्त में भी सीख
लो जो आपके कैरिएर से सम्बन्ध नही है तब
भी वो आपके टाइमपास करने से लाख गुना
बेहतर ही होंगा
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
75 – अपने आप को अपने फील्ड में सबसे
महान समझे दुसरे आपके बारे में क्या सोचते है यह
Matter नही करता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
76 – इस दुनिया में वही महान व्यक्ति होता है
जो अपने काम में अपना 100% लगा देता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
77 – यदि किसी कार्य को करने में आपको
Energy लगानी पड़ रही है और
एक किसी कार्य करने में आपको अंदर से
एनर्जी आ रही है दोनों में
जमीन और आसमान का फर्क है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
78 – कोशिश करो और आप्जोकर रहे हो उस काम में
इतनी हद तक आगे जाओ जोआज तक
किसी ने उस हद को पार न किया हो फिर देखना
आपकी सफलता कहा तक जाती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
79 – इस दुनिया में कोई भी किसी से
भी कम नही होता है जो जैसा सोचता
है वो वैसा ही बन जाता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
80 – ये दुनिया आपको चढाएगी भी
और गिराएंगी भी, दुनिया का
यही काम ही है बस आपको इन
बातो का कोई फर्क या परवाह नही करना है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
81 – सब यही सोचते है की खुश
कैसे रहे ? जब आप लाइफ को पॉजिटिव Thinking से
देखते है तो तो आप खुश होते है और जब आप इस दुनिया
को Negative Thinking से देखते है तो आप
दुखी होते है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
82 – हमेसा अपने आप से मुकाबला करो वहा कोई रिस्क
नही होता है हारे तब भी
आपकी ही जीत
होगी और जीते तो भी
आपकी ही जीत
होंगी
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
83 – बाकी सबकुछ मर सकता है लेकिन वो
Inspiration कभी नही
मरती जो हमारे अंदर ही अंदर
जलती रहती है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
84 – इस दुनिया में हमे असफल इन्सान से सिखने को
मिलता है आखिर वह क्यू असफल है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
85 – आपके जीने की वजह
होनी चाहिए अगर आपकी
जीने की वजह बहुत
बड़ी है तो निश्चित ही आपसे बड़े
से बड़ा काम करवाते चली जाएगी
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
86 – अगर आपको यह Clear हो जाए की
मुझे इस प्रॉब्लम का Solution निकलना है तो निश्चित
ही Solution आपके पास चलकर खुद आ
जायेगा
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
87 – आपकी जिन्दगी के बारे में
आपके माता पिता से अच्छा कोई भी सोच
नही सकता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
88 – हमे अपनी सोच बदलनी है
की यदि हमारा बच्चा टॉप कॉलेज में
Admission पा लिया तो उसकी
जिन्दगी बन गयी और यदि
Admission नही मिलता तो उसकी
Life बिगड़ गयी
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
89 – जरा आप इन्टरनेट पर ऐसे लोगो के बारे में सर्च करो
और पढो जिनको स्कूल में घुसने तक मना कर दिया पर
वही लोग आज हमारा हिस्ट्री बदल
कर चले गये और आज के स्टूडेंट अच्छे कॉलेज में
Admission न मिलने के कारण बस दुखी होते
है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
90 – आज के समय में हमारे देश India में
इतनी बड़ी Opportunities है
जिसकी कोई हद नही है बस हमे
ऐसी जगह सोच लगानी चाहिए जहा
पर किसी का भी ध्यान
नही है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
91 – यह दुनिया भी बदलेंगी
क्यूकी यह भी आसान है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
92 – याद आप जीतते है तो आप लोगो का
नेतृत्व करते है और यदि हारते है तो भी आप
लोगो का मार्गदर्शन कर सकते है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
93 – अपने दिमाग को ऐसा बनाओ की वो हर
समय अच्छा ही सोचे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
94 – आपके बारे में दूसरा क्या सोच रहा है ये
कभी भी मत सोचना,
क्यूकी ये भी वही सोच
रहा होंगा
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
95 – खुद पर हँसो फिर देखो कैसे आपका तनाव कम होता
है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
96 – जब आप असफल होंगे तो लोग आप पर हँसेगे
लेकिन जब आप सफल होंगे तो यही लोग
आपकी नकल करेगे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
97 – कभी भी पहले कठिन काम
ही करिए फिर आसान काम तो अपने आप हो
जायेगे
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
98 – हमेसा अच्छे के लिए Try करो और ख़राब के लिए
खुद को तैयार रखो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
99 – अपने जिन्दगी में कभी
भी ऐसा पल मत लाओ की लगे
की आप बिना किसी मकसद के ये
जिन्दगी जी रहे हो
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari
100 – जो लोग Success होते है उनका ध्यान सिर्फ
अपने काम पर होता है और जो लोग Failure होते है
उनका ध्यान काम के अलावा भी कई
चीजो पर होता है
संदीप माहेश्वरी Sandeep
Maheshwari

बुधवार, 20 सितंबर 2017

कुछ अच्छे विचार जो हमारी
जिन्दगी की सोच को
बदल दे
Posted on August 4, 2016 by Admin
पढ़े - नवरात्री पूजा दुर्गा पूजा का त्यौहार
Navratri Puja Special in Hindi
संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल
विचार Sandeep Maheshwari Latest Quotes
विद्यार्थी / Students Exam की
तैयारी के लिए इन महत्वपूर्ण Exam Study
Tips जरुर पढ़े
परीक्षा में टॉप करने के लिए दस
बेहतरीन तरीके
विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
जॉब इंटरव्यू कैसे दे जाने हिंदी में
"पढाई के लिए टाईमटेबल कैसे बनाये Study Time Table
Kaise Banaye"
अच्छे विचार / Nice Thought –
Life में अनेको प्रकार से कठिनाईया आती
रहती है लेकिन इन कठिनाईयों से संघर्ष करते
हुए Success के मार्ग पर चलने का नाम ही
जिन्दगी है
तो आईये ऐसे कुछ ऐसे ही Achhe Vichar
वाले बातो को जानते है
कुछ अच्छे विचार जो हमारी
जिन्दगी बदल सकती है /
A CHHE VICHAR IN HINDI –
अच्छे विचार कैसे लाये जानते है कुछ ऐसी
ही अच्छी बाते –
”लोग क्या करते है ये आपके लिए मायने नही
रखती है लेकिन आप क्या करते है आपके लिए
खास होती है”
”जितना सोचते है उससे हमेशा ज्यादा करने की
कोशिश करनी चाहिए”
”जिन्दगी एक बार मिलती है Life में
कुछ खास अवसर सिर्फ एक बार मिलते है फिर हम उन
अवसरों को बार बार पाने का इंतजार क्यू करे”
”इस दुनिया के सबसे बड़े से बड़े इन्सान को उतना
ही एक दिन में Time मिलता है जितना
की हमे, फिर हम Time नही है
ऐसा कहकर खुद को क्यू पीछे करते है’‘
”जिन्दगी के एक एक पल का महत्व समझना
चाहिए क्यू की दुनिया के बड़े से बड़े काम चंद
सेकंडो में ही होते है”
”अवसर सबके लिए एक समान होते है पर उन अवसरों का
फायदा उठाना कुछ लोग ही जानते है”
”लोग सोचते ज्यादा है करते है और करते है कम है लेकिन
जो Success होते है वे सोचने के साथ साथ उसे पूरा
भी करते है”
”सपने देखना Achhi Baat है लेकिन उसे पूरा करना महान
लोगो की निशानी है”
यह भी पढ़े –
एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित
करने वाले कुछ महान विचार
”हर इन्सान अपने लिए जीता तो जरुर है लेकिन
जो दुसरो के लिए जीता है शायद उसे
ही लोग याद करते है”
”इन्सान अपने शब्दों से नही कर्मो से महान
बनता है”
”नाम से आपको कुछ लोग ही पहचान सकते है
लेकिन आप के कर्मो से हर कोई जान सकता है”
Read Also – सकरात्मक सोच का असर
70 Positive Thinking Effect in
Hindi
”आप अगर Success के रास्ते पर जा रहे हो तो आपको
बहुत से लोग मिल जायेगे लेकिन यदि आप अपनी
अपनी Aim में Fail हो रहे होंगे तो हर कोई
साथ छोड़ देता है”
”निरंतर मेहनत ही सफलता
की कुंजी
होती है”
”दुःख में भी दुखी न होकर धैर्य से
उसका सामना करना ही महापुरुषों की
निशानी है”
”गरीब से गरीब इन्सान
भी अपने मेहनत और ईमानदारी के
बल पर दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है”
”जो लोग Success होते है वे कभी
भी हार नही मानते”
”दुनिया में हर चीज अपने Time पर होता है
सूर्य भी अपने Time पर निकलता है तो हम
जल्दी सफलता नही मिलने पर क्यू
घबराते है जब सही वक़्त होगा सफलता अपने
आप कदम चूमेगी ऐसी मन में भावना
होनी चाहिए”
Must Read – शिव खेड़ा के अनमोल विचार और कथन
Shiv Khera Motivational Quotes
”एक बार हम Fail होते है तो जिन्दगी
यही खत्म नही हो
जाती है यही से अब
हमारी असली परीक्षा
शुरू होती है की अब हम कितना
आगे जा सकते है”
”एक बार Fail होने से हार मान लेना अपनी
की गयी सारी मेहनत को
यु ही गवा देने के बराबर है”
”अपनी Life में हर कोई कभी न
कभी Fail जरुर होता है लेकिन
अपनी हुई गलतियों से सीख लेकर
आगे बढने का नाम ही जिन्दगी है”
यह भी पढ़े – मिसाइल मैंन
अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
”हार और जीत जिन्दगी का हिस्सा
है फिर हम इसे बार बार Soch सोंचकर खुद को क्यू
परेशान करना”
”हो सकता है की हमारी सफलता
एकदम Last में हो तो हम बार बार Fail होने से अपने
कदम क्यू पीछे खीचे”
”दिन रात की गयी सच्चे मन से
मेहनत कभी बेकार नही
जाती कभी न कभी
की गयी मेहनत रंग जरुर
लाती है”
”अगर हम अपने किये गए कार्यो में सिर्फ लाभ
की कामना करने लगे तो हम कभी
भी दुसरो के लिए जी
नही सकते”
”सबके लिए अपने मन में आदर का भाव रखना अच्छे
इन्सान की निशानी है”
100% आयुर्वेदिक. ISO&GMP
मेन्युफैक्चरिंग सर्टिफाइड. 3000
खुश ग्राहक
जब हम देखते हैं कि हमारा बेटा
सामान्य तरल खाना भी
नहीं खा पाता
देखिए स्पॉटलाइट का अनकट वरश
VIU पर फ्री में
ads by adge
Read – स्वामी विवेकानन्द के 30
महान विचार Swami Vivekananda
Great 30 Quotes
”आपसे कोई गरीब भी हो सकता है
तो उसको भी सम्मान देना महापुरुषों काम है”
”जिसकी वाणी पर खुद का Control
हो वो कभी भी दुसरो के लिए
कभी गलत बात नही बोल सकता”
”इन्सान चेहरे से सुंदर हो सकता है लेकिन
उसकी असली पहचान
उसकी वाणी और बोल
ही कराते है”
Must Read :- संदीप
माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार
Sandeep Maheshwari Latest
Quotes
”अगर हम चाहे तो असम्भव से असम्भव कार्य को
सम्भव बना सकते है बस इसको पूरा करने के लिए हमारे
मन में लगन होनी चाहिए”
”हम सबकुछ पाना चाहते है लेकिन जब करने
की बारी आती है तो
हमारे कदम पीछे हो जाते है”
”अगर Success पाना है तो एक पल बिना गवाए हमे तुरंत
अपने Aim को पूरा करने में लग जाना चाहिए”
तो अगर हम इन अच्छे विचार वाली बातो पर
ध्यान रखे तो निश्चित ही हम अपने Life को
सफल बना सकते है
तो आप सबको या Inspire करने वाली ये
Achhe Vichar कैसा लगा Please Comment Box में
जरुर बताये
साथ में कुछ और अच्छे विचार भी पढ़े-
कुछ ACHHI ADVICE जो हम सबके लिए
जरुरी
Life me Khush rahne ke kuchh Achhe
Habits
Life ko Jine ki Kala ke kuch khas tips
नकरात्मक सोच से Kaise बचे
Motivational Thoughts हिंदी में
AchhiAdvice.Com के पोस्ट
अब पाए अपने ईमेल पर
powered by MailMunch
Subscribe करे
RELATED POSTS:
शिव खेड़ा के अनमोल विचार और कथन Shiv Khera
Motivational Quotes
सकरात्मक सोच का असर 70 Positive Thinking
Effect in Hindi
संदीप माहेश्वरी के 100
अनमोल विचार Sandeep Maheshwari Latest
Quotes
कैसे बने एक सफल ब्लॉगर High Traffic Blog
Kaise Banaye
पढाई के लिए टाईमटेबल कैसे बनाये Study Time
Table Kaise Banaye
This entry was posted in Achhi Baate, HINDI
QUOTES , Inspirational Quote of The Day ,
INSPIRATIONAL QUOTES IN HINDI,
Motivational Thoughts, Personal
Development , Personalty Development,
QUOTES ON SUCCESS, Success, अनमोल वचन
हिन्दी and tagged Achhi Advice .
Bookmark the permalink.
← कुछ ACHHI ADVICE जो हम सबके लिए
जरुरी
लालच का फल हमेसा बुरा होता है →
27 thoughts on “कुछ अच्छे विचार जो
हमारी जिन्दगी
की सोच को बदल दे”

रविवार, 17 सितंबर 2017

ऐसे चेक करें आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नही

17 Sept. 2017

 

New Message

Followers 745

Follow

जैसा कि आपको पता है कि सरकार अब आधार को सभी कामो के लिए अनिवार्य कर रही है जिसके लिए आपके आधार को मोबाइल से लिंक करवाना जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने लोगो को जोर देकर इस काम को करने को कहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारे भी अब इस मामले है एक मत हो चुकी है। अभी आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए या यदि आपके बैंक एकाउंट में 50 हज़ार से अधिक की राशि निकालनी है को आपको आधार की जरूरत होती है।

Google image

ऐसे चेक कर आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक है या नही:-

1.इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर यूआईडीएआईजीओवी डॉट इन साइट पर जाना होगा। साइट ओपन होने के बाद आपको नीचे की तरफ दिए हुए ऑप्शन वेरीफाई ईमेल/मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा।

2.इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें ऊपर की और लिखे नो हाऊ टू रजिस्टर्ड मोबाइल विथ आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा।

3.इतना करने के बाद आपके आपको सबसे नीचे की ओर लिखे क्लिक हेरे पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपके सामने अलग फॉर्मेट में पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा। इसके बाद टेक्स्ट वेरीफाई करें के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। अब अगर ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आता है तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है।