खोजें

बुधवार, 12 जून 2019

HTML tags




यहाँ पर आपको क्रमानुसार कुछ ऐसे एचटीएमएल टैग्स (HTML) के बारे में बताया जा रहा है. जिन्हें समझकर आप एक एचटीएमएल मास्टर बन सकते है.
  1. <!DOCTYPE html> – सभी एचटीएमएल डॉक्यूमेंट की शुरूआत इसी <!DOCTYPE html> टैग से होती है.
  2. <html> – यह टैग एचटीएमएल लैंग्वेज का सबसे पहला टैग है. तथा यह टैग इस बात को दर्शाता है. कि आपके द्वारा बनाया गया वेबपेज एचटीएमएल लैंग्वेज में लिखा है.
  3. <title> – यह टैग वेबपेज के टाइटल को दर्शाता है.
  4. <body> – यह टैग वेबपेज की बॉडी को दर्शाता है.
  5. <h1> to <h6> – एचटीएमएल लैंग्वेज में h का अर्थ हैडिंग (Heading) से है. अतः इस टैग का प्रयोग हैडिंग बनाने के लिए किया जाता है.
  6. <b> – एचटीएमएल लैंग्वेज में b का अर्थ बोल्ड (Bold) से है. अतः इस टैग का प्रयोग टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए किया जाता है.
  7. <p> – एचटीएमएल लैंग्वेज में p का अर्थ पैराग्राफ paragraph) से है. अतः इस टैग का प्रयोग पैराग्राफ बनाने के लिए किया जाता है.
  8. <br> – इस टैग का प्रयोग वेबपेज की लाइन को ब्रेक करने के लिए किया जाता है.
  9. <hr> – <hr> टैग का प्रयोग पैराग्राफ को अलग करने के लिए किया जाता है. एचटीएमएल डॉक्यूमेंट में इस टैग को क्लोज नही किया जाता
  10. <img> – इस टैग का प्रयोग वेबपेज में इमेज का प्रयोग करने के लिए करते है.
  11. <table> – एचटीएमएल लैंग्वेज में टेबल टैग का प्रयोग टेबल को दर्शाने के लिए करते है.
  12. <audio> – एचटीएमएल लैंग्वेज में ऑडियो टैग का प्रयोग ऑडियो को दर्शाने के लिए करते है.
  13. <video> – एचटीएमएल लैंग्वेज में विडियो टैग का प्रयोग विडियो को दर्शाने के लिए करते है.
  14. <ol> – एचटीएमएल लैंग्वेज में ओएल (ol) का प्रयोग ऑर्डर्ड लिस्ट (Ordered list) के लिए करते है.
  15. <ul> – एचटीएमएल लैंग्वेज में यूएल (ul) का प्रयोग अनऑर्डर्ड लिस्ट (Unordered list) के लिए करते है.



एचटीएमएल (HTML) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सेसम्बंधित कुछ महत्पूर्ण प्रश्न व् उनके उत्तर –
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – एचटीएमएल का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है।
प्रश्न – एचटीएमएल का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर – एचटीएमएल का प्रयोग वेबपेज डिजाईन (Website design) करने के लिए किया जाता है।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) की खोज किसने की थी?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) की खोज टीम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने 1990 में की थी।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) का क्या कार्य है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) का कार्य यह निर्धारित करना है कि किसी वेब पेज को वेब ब्राउजर में कैसे डिस्प्ले किया जाए।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) का एक्स्टेंशन क्या होता है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) का एक्स्टेंशन .htm या .html होता है।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) में <img> टैग का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) में <img> टैग का प्रयोग ब्राउज़र में किसी इमेज को प्रदशित करने के लिए किया जाता है।
प्रश्न – एचटीएमएल कोडिंग (HTML Coding) किसमे लिखी जाती है?
उत्तर – एचटीएमएल कोडिंग नोटपैड में लिखी जाती है.
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) में <font> टैग का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) में <font> टैग का प्रयोग वेब पेज पर टेक्स्ट को विभिन्न फोंट्स, रंगो, तथा आकार में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें