यहाँ पर आपको क्रमानुसार कुछ ऐसे एचटीएमएल टैग्स (HTML) के बारे में बताया जा रहा है. जिन्हें समझकर आप एक एचटीएमएल मास्टर बन सकते है.
- <!DOCTYPE html> – सभी एचटीएमएल डॉक्यूमेंट की शुरूआत इसी <!DOCTYPE html> टैग से होती है.
- <html> – यह टैग एचटीएमएल लैंग्वेज का सबसे पहला टैग है. तथा यह टैग इस बात को दर्शाता है. कि आपके द्वारा बनाया गया वेबपेज एचटीएमएल लैंग्वेज में लिखा है.
- <title> – यह टैग वेबपेज के टाइटल को दर्शाता है.
- <body> – यह टैग वेबपेज की बॉडी को दर्शाता है.
- <h1> to <h6> – एचटीएमएल लैंग्वेज में h का अर्थ हैडिंग (Heading) से है. अतः इस टैग का प्रयोग हैडिंग बनाने के लिए किया जाता है.
- <b> – एचटीएमएल लैंग्वेज में b का अर्थ बोल्ड (Bold) से है. अतः इस टैग का प्रयोग टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए किया जाता है.
- <p> – एचटीएमएल लैंग्वेज में p का अर्थ पैराग्राफ paragraph) से है. अतः इस टैग का प्रयोग पैराग्राफ बनाने के लिए किया जाता है.
- <br> – इस टैग का प्रयोग वेबपेज की लाइन को ब्रेक करने के लिए किया जाता है.
- <hr> – <hr> टैग का प्रयोग पैराग्राफ को अलग करने के लिए किया जाता है. एचटीएमएल डॉक्यूमेंट में इस टैग को क्लोज नही किया जाता
- <img> – इस टैग का प्रयोग वेबपेज में इमेज का प्रयोग करने के लिए करते है.
- <table> – एचटीएमएल लैंग्वेज में टेबल टैग का प्रयोग टेबल को दर्शाने के लिए करते है.
- <audio> – एचटीएमएल लैंग्वेज में ऑडियो टैग का प्रयोग ऑडियो को दर्शाने के लिए करते है.
- <video> – एचटीएमएल लैंग्वेज में विडियो टैग का प्रयोग विडियो को दर्शाने के लिए करते है.
- <ol> – एचटीएमएल लैंग्वेज में ओएल (ol) का प्रयोग ऑर्डर्ड लिस्ट (Ordered list) के लिए करते है.
- <ul> – एचटीएमएल लैंग्वेज में यूएल (ul) का प्रयोग अनऑर्डर्ड लिस्ट (Unordered list) के लिए करते है.
एचटीएमएल (HTML) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सेसम्बंधित कुछ महत्पूर्ण प्रश्न व् उनके उत्तर –
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – एचटीएमएल का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है।
प्रश्न – एचटीएमएल का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर – एचटीएमएल का प्रयोग वेबपेज डिजाईन (Website design) करने के लिए किया जाता है।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) की खोज किसने की थी?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) की खोज टीम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने 1990 में की थी।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) का क्या कार्य है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) का कार्य यह निर्धारित करना है कि किसी वेब पेज को वेब ब्राउजर में कैसे डिस्प्ले किया जाए।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) का एक्स्टेंशन क्या होता है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) का एक्स्टेंशन .htm या .html होता है।
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) में <img> टैग का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) में <img> टैग का प्रयोग ब्राउज़र में किसी इमेज को प्रदशित करने के लिए किया जाता है।
प्रश्न – एचटीएमएल कोडिंग (HTML Coding) किसमे लिखी जाती है?
उत्तर – एचटीएमएल कोडिंग नोटपैड में लिखी जाती है.
प्रश्न – एचटीएमएल (HTML) में <font> टैग का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर – एचटीएमएल (HTML) में <font> टैग का प्रयोग वेब पेज पर टेक्स्ट को विभिन्न फोंट्स, रंगो, तथा आकार में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें