खोजें
शुक्रवार, 1 सितंबर 2017
राम रहीम के साथ जेल में रहने वाला शख्स ने किया खुलासा, इस तरह रहता है 'बलात्कारी बाबा'
InKhabar 1 Sept. 2017 22:00
राम रहीम के साथ जेल में रहने वाला शख्स ने किया खुलासा, इस तरह रहता है 'बलात्कारी बाबा'
रोहतक: राम रहीम ने अपनी सोने की लंका में अय्याशी का पूरा सामान जुटा रखा था. एक समय इस लंका पर राज करने वाले राम रहीम की आज की स्थिति जानकर हैरान रह जाएंगे कि बलात्कारी बाबा ने दो दिन तक जेल में कुछ नहीं खाया वो सिर्फ बच्चों की तरह रोता रहा. रोहतक जेल से रिहा हुए एक शख्स ने ये बड़ा खुलासा किया है.
28 अगस्त को जेल में जब राम रहीम को जज साहब ने 20 साल की सजा सुनाई तो वो फूट-फूट कर बच्चों की तरह रोने लगा. उसकी हालत इस कदर हो गई थी कि वो अपने पैरों पर चलने की हालत में नहीं था. राम रहीम की सलाखों के पीछे की हालत कितनी खराब है इसका खुलासा इंडिया न्यूज़ पर किया राम रहीम के साथ जेल में बंद रहे स्वदेश किराड़ ने किया.
ये भी पढ़ें:
स्वदेश ने बताया कि जेल में जब बाबा को लाया गया था तो सेल देखकर वो डर गया था. मैं उस वक्त जेल में ही था. किराड़ ने कहा कि बाबा ने साफ-साफ कहा कि उन्हें सेल में डर लगता है लेकिन राम रहीम के पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं बचा था.
काजू बदाम खाने वाला, दूध मलाई लेने वाला राम रहीम सजा सुनाए जाने के बाद दो दिन तक कुछ भी नहीं खाया. रातभर अपने सेल में वो चिल्लाता रहा. स्वदेश किराड़ ने कहा कि राम रहीम को जेल में आम कैदी की तरह रखा गया है.
ये भी पढ़ें:
स्वदेश किराड़ ने ये भी खुलासा किया है कि जब राम रहीम को जेल में लाया गया तो इससे कैदियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिन कैदियों की कोर्ट में तारीख थी उन्हें पेशी के लिए नहीं ले जाया गया. राम रहीम की वजह से उन्हें पांच दिन ज्यादा जेल में रहना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
स्वदेश किराड़ ने ये भी खुलासा किया है कि राम रहीम जब से जेल में आया दूसरे कैदियों को उनके घरवालों से नहीं मिलने दिया गया. राम रहीम को 20 साल की सजा हो चुकी है. दो काले कंबल के साथ जमीन पर बिछी एक बिस्तर पर राम रहीम दिन-रात जेल में काट रहा है.
संदर्भ पढ़ें रिपोर्ट
9डिसलाइक
हॉट कॉमेंट्स में भाग लेने के लिए UC न्यूज़ डाउनलोड करें
रेकेमेंडेड लेख
झारखंड की लड़की को दिल्ली में बेचा, कोठी मालिक ने एक महीने बाद घर से भगाया
डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में 13 एफआईआर, 30 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें