खोजें
शुक्रवार, 1 सितंबर 2017
बुरा वक्त आने से पहले भगवान हमें देते हैं यह 8 संकेत
30 Aug. 2017
Mix News
Followers 6533
Follow
हम सभी के जीवन में हमेशा कुछ न कुछ अच्छा या बुरा होते रहता है। अगर अच्छा होता है तो हम खुशियां मनाते हैं और बुरा होता है तो भगवान को दोष देने लगते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे जीवन में कुछ बुरा होने से पहले भगवान हमें कई तरह के संकेत देते हैं जिसे हम समझ नही पाते या नजरअंदाज कर देते हैं। आइये जानते हैं इन्ही संकेतों के बारे में।
Youtube
1) अगर आप लगातार कुछ दिनों से रात में बुरा सपना देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि जल्दी हीं आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है। आमतौर पर हम हमेशा बुरे सपने नही देखते हैं लेकिन अगर आपको लगातार बुरे सपने आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर में नाकारात्मक ऊर्जा बढ रही है। इस नाकारात्मकता की काट के लिए भगवान की पूजा करें और संभव हो तो घर में यज्ञ भी करें।
2) आपके आस-पास रहने वाले जानवर जैसे कुत्ता या बिल्ली बिना किसी कारणवश डरावनी आवाज निकालें या रोना शुरू कर दें तो समझ लीजिए कि कुछ अनिष्ट होने वाला है। ऐसा माना जाता है कि इन जानवरों को होने वाली घटना का आभास हो जाता है इसलिए सावधान रहें।
3) अगर पूजा की थाली आपके हाथ से छूट कर गिर जाए तो समझ जाइए कि देवता आपसे नाराज हैं और देवताओं के नाराज होने से व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
4) अगर विवाहित स्त्री का मंगलसूत्र अचानक टूट जाए तो समझ लीजिए कि उसके पति पर कोई संकट आने वाला है। ऐसे में तुलसी की पूजा करें जिससे आने वाला संकट टल जाएगा या उसका प्रभाव कम हो जाएगा।
5) सिन्दुर लगाते वक्त सिन्दुर की डिबिया का हाथ से छिटक कर गिर जाना भी बुरा वक्त आने का संकेत देता है।
youthensnews.com
6) अगर बिना किसी कारण के यानि सामान्य तापमान पर भी आपके घर में दूध फट जाए तो समझ लीजिए कि आपके घर में नाकारात्मक ऊर्जा बढ रही है जिसका बुरा प्रभाव आपकी जिन्दगी पर पड़ सकता है। अगर इसका वैज्ञानिक कारण देखा जाए तो घर की साफ-सफाई नहीं रखने पर घर के वातावरण में कई तरह की बीमारियां पैदा करने वाले कीटाणुओं की संख्या बढ जाती है जिससे दूध हीं नही बल्कि आपका खाना भी दूषित होता है और आपके रोगग्रस्त होने की संभावना बढ जाती है।
7) काम पर जाते वक्त आपको रोज लड़ाई-झगड़े देखने को मिलने लगे तो ये आपके सचेत होने का समय है क्यूँकि इससे आपके जीवन में क्लेश होने के आसार बनते हैं। हालांकि इसका वैज्ञानिक कारण ये है कि अगर आप रोज-रोज लड़ाई-झगड़ा देखते हैं तो इससे आपमें चिड़चिड़ापन आ जाता है और जब आप घर या ऑफिस जाते हैं तो चिड़चिड़ेपन के कारण वहाँ किसी की बात का उल्टा जवाब दे देते हैं जिससे क्लेश हो जाता है।
8) आप खाना खा रहे हों और अगर खाने के वक्त पहला निवाला आपको कड़वा लगे और उसके बाद अगला निवाला अच्छा लगे तो समझ लीजिए कि कुछ अशुभ होने वाला है या किसी से आपके रिश्ते बिगड़ने वाले हैं।
ऊपर बतायी गयी बातें हमारे बड़े-बुजुर्गों ने कही है लेकिन मैने कुछ बातों को वैज्ञानिक तरीके से समझाने की कोशिश भी किया है। हालांकि कुछ लोग इसे अंधविश्वास के तौर पर भी लेंगे लेकिन ऐसे लोगों से मै यही निवेदन करूंगा कि अंधविश्वास हीं सही लेकिन ये जीवन आपका है इसलिए अपने जीवन को सुरक्षित रखने का उपाए जरूर करें। सीधा और सबसे सरल उपाए है अपने आराध्य की पूजा करना। आप चाहें जिस धर्म के हों और जिस भी ईश्वर को मानते हों उनकी नियमित तौर पर पूजा करें। ऐसा करने से आपके ऊपर आने वाले संकट का प्रभाव कम हो जाएगा (होनी को टाला नही जा सकता लेकिन ईश्वर की आराधना से उसका असर कम जरूर किया जा सकता है)।
यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है और किसी भी तरह से यह UC News के विचारों को नहीं दर्शाता है।
1743 डिसलाइक
Mix News
Followers 6533
Here You will read about Technology, Religion, Entertainment, Sports news etc.
Follow
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें