खोजें

बुधवार, 20 सितंबर 2017

कुछ अच्छे विचार जो हमारी
जिन्दगी की सोच को
बदल दे
Posted on August 4, 2016 by Admin
पढ़े - नवरात्री पूजा दुर्गा पूजा का त्यौहार
Navratri Puja Special in Hindi
संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल
विचार Sandeep Maheshwari Latest Quotes
विद्यार्थी / Students Exam की
तैयारी के लिए इन महत्वपूर्ण Exam Study
Tips जरुर पढ़े
परीक्षा में टॉप करने के लिए दस
बेहतरीन तरीके
विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
जॉब इंटरव्यू कैसे दे जाने हिंदी में
"पढाई के लिए टाईमटेबल कैसे बनाये Study Time Table
Kaise Banaye"
अच्छे विचार / Nice Thought –
Life में अनेको प्रकार से कठिनाईया आती
रहती है लेकिन इन कठिनाईयों से संघर्ष करते
हुए Success के मार्ग पर चलने का नाम ही
जिन्दगी है
तो आईये ऐसे कुछ ऐसे ही Achhe Vichar
वाले बातो को जानते है
कुछ अच्छे विचार जो हमारी
जिन्दगी बदल सकती है /
A CHHE VICHAR IN HINDI –
अच्छे विचार कैसे लाये जानते है कुछ ऐसी
ही अच्छी बाते –
”लोग क्या करते है ये आपके लिए मायने नही
रखती है लेकिन आप क्या करते है आपके लिए
खास होती है”
”जितना सोचते है उससे हमेशा ज्यादा करने की
कोशिश करनी चाहिए”
”जिन्दगी एक बार मिलती है Life में
कुछ खास अवसर सिर्फ एक बार मिलते है फिर हम उन
अवसरों को बार बार पाने का इंतजार क्यू करे”
”इस दुनिया के सबसे बड़े से बड़े इन्सान को उतना
ही एक दिन में Time मिलता है जितना
की हमे, फिर हम Time नही है
ऐसा कहकर खुद को क्यू पीछे करते है’‘
”जिन्दगी के एक एक पल का महत्व समझना
चाहिए क्यू की दुनिया के बड़े से बड़े काम चंद
सेकंडो में ही होते है”
”अवसर सबके लिए एक समान होते है पर उन अवसरों का
फायदा उठाना कुछ लोग ही जानते है”
”लोग सोचते ज्यादा है करते है और करते है कम है लेकिन
जो Success होते है वे सोचने के साथ साथ उसे पूरा
भी करते है”
”सपने देखना Achhi Baat है लेकिन उसे पूरा करना महान
लोगो की निशानी है”
यह भी पढ़े –
एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित
करने वाले कुछ महान विचार
”हर इन्सान अपने लिए जीता तो जरुर है लेकिन
जो दुसरो के लिए जीता है शायद उसे
ही लोग याद करते है”
”इन्सान अपने शब्दों से नही कर्मो से महान
बनता है”
”नाम से आपको कुछ लोग ही पहचान सकते है
लेकिन आप के कर्मो से हर कोई जान सकता है”
Read Also – सकरात्मक सोच का असर
70 Positive Thinking Effect in
Hindi
”आप अगर Success के रास्ते पर जा रहे हो तो आपको
बहुत से लोग मिल जायेगे लेकिन यदि आप अपनी
अपनी Aim में Fail हो रहे होंगे तो हर कोई
साथ छोड़ देता है”
”निरंतर मेहनत ही सफलता
की कुंजी
होती है”
”दुःख में भी दुखी न होकर धैर्य से
उसका सामना करना ही महापुरुषों की
निशानी है”
”गरीब से गरीब इन्सान
भी अपने मेहनत और ईमानदारी के
बल पर दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है”
”जो लोग Success होते है वे कभी
भी हार नही मानते”
”दुनिया में हर चीज अपने Time पर होता है
सूर्य भी अपने Time पर निकलता है तो हम
जल्दी सफलता नही मिलने पर क्यू
घबराते है जब सही वक़्त होगा सफलता अपने
आप कदम चूमेगी ऐसी मन में भावना
होनी चाहिए”
Must Read – शिव खेड़ा के अनमोल विचार और कथन
Shiv Khera Motivational Quotes
”एक बार हम Fail होते है तो जिन्दगी
यही खत्म नही हो
जाती है यही से अब
हमारी असली परीक्षा
शुरू होती है की अब हम कितना
आगे जा सकते है”
”एक बार Fail होने से हार मान लेना अपनी
की गयी सारी मेहनत को
यु ही गवा देने के बराबर है”
”अपनी Life में हर कोई कभी न
कभी Fail जरुर होता है लेकिन
अपनी हुई गलतियों से सीख लेकर
आगे बढने का नाम ही जिन्दगी है”
यह भी पढ़े – मिसाइल मैंन
अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
”हार और जीत जिन्दगी का हिस्सा
है फिर हम इसे बार बार Soch सोंचकर खुद को क्यू
परेशान करना”
”हो सकता है की हमारी सफलता
एकदम Last में हो तो हम बार बार Fail होने से अपने
कदम क्यू पीछे खीचे”
”दिन रात की गयी सच्चे मन से
मेहनत कभी बेकार नही
जाती कभी न कभी
की गयी मेहनत रंग जरुर
लाती है”
”अगर हम अपने किये गए कार्यो में सिर्फ लाभ
की कामना करने लगे तो हम कभी
भी दुसरो के लिए जी
नही सकते”
”सबके लिए अपने मन में आदर का भाव रखना अच्छे
इन्सान की निशानी है”
100% आयुर्वेदिक. ISO&GMP
मेन्युफैक्चरिंग सर्टिफाइड. 3000
खुश ग्राहक
जब हम देखते हैं कि हमारा बेटा
सामान्य तरल खाना भी
नहीं खा पाता
देखिए स्पॉटलाइट का अनकट वरश
VIU पर फ्री में
ads by adge
Read – स्वामी विवेकानन्द के 30
महान विचार Swami Vivekananda
Great 30 Quotes
”आपसे कोई गरीब भी हो सकता है
तो उसको भी सम्मान देना महापुरुषों काम है”
”जिसकी वाणी पर खुद का Control
हो वो कभी भी दुसरो के लिए
कभी गलत बात नही बोल सकता”
”इन्सान चेहरे से सुंदर हो सकता है लेकिन
उसकी असली पहचान
उसकी वाणी और बोल
ही कराते है”
Must Read :- संदीप
माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार
Sandeep Maheshwari Latest
Quotes
”अगर हम चाहे तो असम्भव से असम्भव कार्य को
सम्भव बना सकते है बस इसको पूरा करने के लिए हमारे
मन में लगन होनी चाहिए”
”हम सबकुछ पाना चाहते है लेकिन जब करने
की बारी आती है तो
हमारे कदम पीछे हो जाते है”
”अगर Success पाना है तो एक पल बिना गवाए हमे तुरंत
अपने Aim को पूरा करने में लग जाना चाहिए”
तो अगर हम इन अच्छे विचार वाली बातो पर
ध्यान रखे तो निश्चित ही हम अपने Life को
सफल बना सकते है
तो आप सबको या Inspire करने वाली ये
Achhe Vichar कैसा लगा Please Comment Box में
जरुर बताये
साथ में कुछ और अच्छे विचार भी पढ़े-
कुछ ACHHI ADVICE जो हम सबके लिए
जरुरी
Life me Khush rahne ke kuchh Achhe
Habits
Life ko Jine ki Kala ke kuch khas tips
नकरात्मक सोच से Kaise बचे
Motivational Thoughts हिंदी में
AchhiAdvice.Com के पोस्ट
अब पाए अपने ईमेल पर
powered by MailMunch
Subscribe करे
RELATED POSTS:
शिव खेड़ा के अनमोल विचार और कथन Shiv Khera
Motivational Quotes
सकरात्मक सोच का असर 70 Positive Thinking
Effect in Hindi
संदीप माहेश्वरी के 100
अनमोल विचार Sandeep Maheshwari Latest
Quotes
कैसे बने एक सफल ब्लॉगर High Traffic Blog
Kaise Banaye
पढाई के लिए टाईमटेबल कैसे बनाये Study Time
Table Kaise Banaye
This entry was posted in Achhi Baate, HINDI
QUOTES , Inspirational Quote of The Day ,
INSPIRATIONAL QUOTES IN HINDI,
Motivational Thoughts, Personal
Development , Personalty Development,
QUOTES ON SUCCESS, Success, अनमोल वचन
हिन्दी and tagged Achhi Advice .
Bookmark the permalink.
← कुछ ACHHI ADVICE जो हम सबके लिए
जरुरी
लालच का फल हमेसा बुरा होता है →
27 thoughts on “कुछ अच्छे विचार जो
हमारी जिन्दगी
की सोच को बदल दे”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें