खोजें

बुधवार, 5 जून 2019

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण



दोस्तों बदलते जिंदगी के तौर तरीकों और वातावरण में बदलावों के कारण इंसानों में बिमारियां बढ़ती जा रही हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि समय पर बीमारी का पता चल जाए, तो इनका ईलाज असंभव हैं। आज हम आपको ब्रेन में ट्यूमर की बिमारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। जो आपको सावधानी बरतने में सहायक होगी। अगर आपको भी ऐसे ही कुछ बदलाव या लक्षण दिखाई दें। तो तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

ये हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, तुरंत करा लें ईलाज
Third party image reference
दृष्टि संबंधी समस्याएं : अगर ट्यूमर मस्तिष्क के पिछले हिस्से के आसपास है। तो इसका सीधा असर आपकी आंखों पर पड़ता है। इसके कारण व्यक्ति को धुंधला दिखाई देना या दुगना दिखाई देना शुरू हो जाता है।

Third party image reference
दौरे पड़ना : जब किसी इंसान को यह जानलेवा बिमारी होती है, तो उसे अक्सर दौरे आने लग जाते हैं। दरअसल, ट्यूमर के कारण दिमाग़ में खलबली मच जाती है। जो कोशिकाओं को बेकाबू करती है और आपके भीतर असामान्य हलचलें होती हैं। वैसे दौरों के भी कई रूप देखने को मिलते हैं। जैसे पूरे शरीर या शरीर के किसी एक हिस्से में झटका या ऐंठन, बेहोशी भी दौरे का ही एक रूप है।

Third party image reference
सुन्न होना : ब्रेन ट्यूमर के कारण व्यक्ति का चेहरा या शरीर के विभिन्न हिस्से अधिकतर सुन्न हो जाते हैं। खासतौर से, अगर ट्यूमर मस्तिष्क के मध्य में विकसित होता है। यह वह स्थान है, जहां पर मस्तिष्क रीढ़ की हड्डी से जुड़ता है।

Third party image reference
वजन का कम होना : यदि आपके शरीर का भार अचानक से बिना किसी कारण के कम होने लगे। तो यह भी इस बिमारी का एक संकेत हो सकता है। वैसे यह एक सामान्य क्रिया भी हो सकती है।
याददाश्त कमजोर होना : इन सबके अलावा कभी-कभी आपकी याद रखने की समता पर असर दिखाई पड़ना। इसकी वजह से आपकी याददाश्त कमजोर होने लगती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति में चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है।

Third party image reference
यह सभी दिए गए लक्षण ब्रेन ट्यूमर के हैं। परंतु यह कोई जरूरी नहीं है कि यह सभी लक्षण होने पर आपको यही बिमारी हो। इसीलिए अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें