इस महिला के सिर पर जा बैठी मौत, हैरान कर देगा सच, देखें वीडियो
Patrika 13 May 2017 15:55
जबलपुर। कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोय...यह कहावत चरितार्थ हुई शनिवार की दोपहर गढ़ा में। एक महिला दोपहर में विश्राम कर रही थी तभी मौत ने दस्तक दे दी। लेकिन कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। ऊपर वाले ने ऐसा करिश्मा किया कि 10 से 20 सेकेंड मौत सिर पर बैठी रही और फिर वहां से चलते बनीं। इसके बाद मौत को घर से खदेडऩे के लिए एक घंटे तक रेस्क्यू चलता रहा।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार रामायण मंदिर के सामने बजरंग नगर गढ़ा बंटी सिंह के मकान में शनिवार की दोपहर एक घटना सामने आई। पत्नी सीता बाई पटेल घर पर विश्राम कर रही थी। तभी एकदम से उसके बिस्तर में जहरीली गुहेरा गिरा। वह सीता बाई के मस्तक में चढ़ गया और फिर कूदकर कमरे में चला गया।
देखकर सूखी सांसें
सीता ने पहले समझा कि शायद छिपकली व गिरदोना है। उसने पास में जाकर देखा तो उसकी आंखों फटी की फटी रह गईं। वह शोर मचाते हुए घर के बाहर आई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई और गुहेरा को भगाने का प्रयास शुरु हो गया।
सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ा
बंटी सिंह ने मामले की जानकारी सर्प हैल्प लाइन व वन विभाग को फोन पर दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सर्प विशेषज्ञ पहुंचा और खतरनाक जहरीले गुहेरा को पकड़ा। सर्प विशेषज्ञ उसे पकड़ेकर तिलवारा के जंगल में छोड़ा तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार रामायण मंदिर के सामने बजरंग नगर गढ़ा बंटी सिंह के मकान में शनिवार की दोपहर एक घटना सामने आई। पत्नी सीता बाई पटेल घर पर विश्राम कर रही थी। तभी एकदम से उसके बिस्तर में जहरीली गुहेरा गिरा। वह सीता बाई के मस्तक में चढ़ गया और फिर कूदकर कमरे में चला गया।
देखकर सूखी सांसें
सीता ने पहले समझा कि शायद छिपकली व गिरदोना है। उसने पास में जाकर देखा तो उसकी आंखों फटी की फटी रह गईं। वह शोर मचाते हुए घर के बाहर आई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई और गुहेरा को भगाने का प्रयास शुरु हो गया।
सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ा
बंटी सिंह ने मामले की जानकारी सर्प हैल्प लाइन व वन विभाग को फोन पर दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सर्प विशेषज्ञ पहुंचा और खतरनाक जहरीले गुहेरा को पकड़ा। सर्प विशेषज्ञ उसे पकड़ेकर तिलवारा के जंगल में छोड़ा तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें