खोजें

रविवार, 18 जून 2017

डिलीट डाटा को रिकवर करने के लिए डाऊनलोड करें यह एेप

डिलीट डाटा को रिकवर करने के लिए डाऊनलोड करें यह एेप

Punjabkesari 18 Jun. 2017 12:14


जालंधरः अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाईज कर सकते हैं। मगर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि एंड्रॉयड फोन्स में कई सारी परेशानियां भी देखने को मिलती हैं। लोग स्मार्टफोन के जरिए कॉल, ब्राउजिंग, एसएमएस आदि से एक-दूसरे से बात करते है।इंटरनल स्टोरेज फुल होने पर अक्सर फोन स्लो हो जाता है। ऐसे में जिन एप्स का प्रयोग नहीं करते उन्हें डिलीट कर दें। इसके अलावा फोन में पड़े डाटा (फोटोज, वीडियोज, म्यूजिक) को माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर दें। आइए जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में आने वाली इन परेशानियों के बारे में और इन्हें कैसे करें ठीक -

1. सबसे पहले अपने फोन में Dumpster एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।

2.गूगल प्ले पर जाकर स्टोर कीजिए।

3. इसे इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें फिर एक एग्रीमेंट आएगा। इसके नीचे Agree पर क्लिक कर दें।

4. उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करना है, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।

5.आप अपने एंड्रायड फोन में डिलीट हुई मीडिया को रिकवर कर सकते हैं।

संदर्भ पढ़ेंरिपोर्ट

145

डिसलाइक

हॉट कॉमेंट्स में भाग लेने के लिए UC न्यूज़ डाउनलोड करें

 

संबंधित आलेख

आप का पुराना एंड्रॉयड फोन भी है बहुत काम का कर सकते हो इन 9 कामों में इस्तेमाल

शानदार स्मार्टफोन के बाद Xiaomi ने भारत में लांच किया राउटर 3सी, कीमत मात्र 1199 रूपये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें